गुना। जब भी कोई महामारी आती है, तो उसका सबसे बड़ा प्रभाव कमजोर और गरीब तबके के लोगों पर पड़ता है. कई बार गरीब परिवारों को भूखे पेट सोना पड़ता है और इसका सबसे ज्यादा असर छोटे-छोटे बच्चों पर पड़ता है. कोविड-19 ने भी दुनियाभर में नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. बच्चों के पोषण को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को कलेक्टर एस. विश्वनाथन चक्क स्थित पठार पर पहुंचे और विश्वनाथन ने बच्चों को अपने हाथ से गरम दूध पिलाया.
गुना : कलेक्टर ने बच्चों को पिलाया गर्म दूध, जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन - Lockdown 2.0
कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने खुद बच्चों को अपने हाथों से गर्म दूध पिलाया है. इस दौरान उन्होंने जरुरतमंद लोगों को राशन बांटा और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी.
इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसे समय में सबसे बड़ी समस्या बच्चों के पोषण की सामने आती है. आम दिनों के मुकाबले ऐसी विपरीत परिस्थितियों में बच्चों को पोषण के लिए आवश्यक दूध, बिस्किट आदि बच्चों को नहीं मिल पाते हैं. बच्चों को भरपूर पोषण मिले इसके लिए कलेक्टर ने खुद बच्चों को गर्म दूध और बिस्किट बांटे.
एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि क्राइस्ट स्कूल द्वारा 100 पैकेट सूखे राशन दान स्वरूप दिए गए हैं. जिन्हें बस्तियों में बांटा जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों के लिए गर्म दूध, बिस्किट आदि की व्यवस्था की जा रही है.