मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदार ने फैलाया सड़क पर कचरा, कलेक्टर ने झाड़ू उठाकर वापस दुकान में पहुंचाया - जुर्माना

गुना में कलेक्टर ने एक दुकान पर खुद झाडु लगाकर कचरा अंदर कर दिया. जिसके बाद दुकानदार पर जुर्माना लगाया.

कलेक्टर ने झाड़ूु उठा कर दुकान पर की सफाई

By

Published : Nov 10, 2019, 3:45 PM IST

गुना। जिले में सफाई को लेकर बेहद सजग नजर आ रहे गुना कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने सफाई व्यवस्था का ध्यान ना रखने पर तीन दुकानदारों पर 5-5 हजार का जुर्माना लगा दिया. जबकि एक दुकानदार को सड़क पर कचरा फैलाते हुए देख कलेक्टर ने खुद झाड़ू थाम ली और दुकानदार के फैलाए गए कचरे को सड़क से समेटकर वापस दुकान के अंदर डाल दिया.

कलेक्टर ने झाड़ूु उठा कर दुकान पर की सफाई

दरअसल स्वच्छता को लेकर नित नए नवाचार करने वाले कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार अब विनम्रता के दायरे से बाहर आकर सख्ती के मूड में आ गए हैं. स्वच्छता अभियान की अलख जगाने बापू पार्क पहुंचे कलेक्टर को एक दुकानदार सड़क पर कचरा फेंकता नजर आया. इस नजारे को देख कलेक्टर ने दुकानदार से उसकी झाड़ू छीन ली और खुद सड़क पर झाड़ू लगाते हुए कचरे को वापस दुकान के अंदर समेट दिया. इसके बाद सड़कों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए दो अन्य दुकानदारों को भी गंदगी फैलाने पर जमकर फटकार लगाई. कलेक्टर ने इन तीनों ही दुकानदारों के खिलाफ पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details