गुना। जिले के बमोरी तहसील में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं. जनसुनवाई में 40 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन को उनके सामने रखा. कलेक्टर ने हरेक आवेदकों से चर्चा कर समस्याओं का तत्काल निराकरण किया.
जनसुनवाई में कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित, काम में लापरवाही का मामला - पटवारी को किया निलंबित
गुना कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जनसुनवाई कर बमोरी में लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका निराकरण किया.
ग्रामीणों ने खडेला के पटवारी राधा भिलाला द्वारा फौती नामांतरण नहीं करने की शिकायत कलेक्टर से की. कलेक्टर के पूछने पर भिलाला नामांतरण की रिपोर्ट पेश नहीं कर सके और न तो कोई संतोषजनक जवाब दिया, जिसके बाद कलेक्टर ने पटवारी भिलाला को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए.
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने सावित्री बाई सहित 3 हितग्राहियों को प्रसूति सहायता की राशि भी स्वीकृत की. वहीं इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी गुना-बमोरी शिवानी रैकवार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. आखिर में कलेक्टर ने बमोरी तहसील कोर्ट का निरीक्षण किया. साथ ही मामलों के प्रस्तुति में हुई देरी को लेकर रीडर के प्रति नाराजगी जाहिर की.