मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा, नए सिरे से बनाई जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था

गुना शहर में अच्छी पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए जिला प्रशासन नई योजना पर विचार कर रहा है. इसके लिए एसपी, कलेक्टर और एसडीएम ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया.

Collector and SP took stock of traffic system
कलेक्टर और एसपी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा

By

Published : Feb 7, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Feb 7, 2020, 7:54 AM IST

गुना। शहर में अच्छी पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए जिला प्रशासन नई योजना पर विचार कर रहा है. इसके लिए एसपी, कलेक्टर और एसडीएम ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जयस्तंभ चौराहा, हनुमान चौराहा, हाटरोड सहित दूसरी अन्य जगहों पर ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था का निरीक्षण किया.

कलेक्टर और एसपी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा

कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बताया कि जयस्तंभ और हनुमान चौराहे पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए हनुमान चौराहे को वन वे किए जाने का प्रस्ताव है. इसके अलावा नेहरू पार्क की ओर से जाने वाले ट्रैफिक को कैंट रोड पर पहुंचने के लिए टीआईटी कॉम्प्लेक्स से होकर गुजरना होगा. इस सिलसिले में आने वाले दिनों में एक बैठक रखी जाएगी. जिस पर ट्रैफिक के तमाम मसलों पर चर्चा करने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के निराकरण के लिए तमाम विकल्प ढूंढे जाएंगे.

Last Updated : Feb 7, 2020, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details