गुना। जगनपुर चक में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान दलित परिवार पर हुई कार्रवाई और उनके जहरीले पदार्थ का सेवन करने के मामले ने जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ा है. उपचुनावी सीजन में दलित उत्पीडन से जुड़ा मामला होने के चलते राजनैतिक पार्टियों ने इस पर जमकर राजनीति की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुना कलेक्टर-एसपी हटाने का ऐलान किया.
गुना कलेक्टर एस विश्वनाथन की जगह श्रीकुमार पुरुषोत्तम नए कलेक्टर होंगे, इसके अलावा एसपी तरूण नायक की जगह राजेश कुमार सिंह को गुना का नया एसपी बनाया गया है. अतिक्रमण हटने की कार्रवाई के दौरान ड्यूटी करने वाले करीब छह पुलिसकर्मियों पर भी निलंबन की गाज गिरी है. वहीं मामले को लेकर कांग्रेस, बसपा, आप, एसयूसीआई, माकपा सहित अहिरवार समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अलग-अलग ज्ञापन सौंपे.
दलित परिवार पर हुई कार्रवाई का विरोध करते हुए आरोपी अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की गई. पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर खेती के लिए जमीन देने की मांग की गई है. कलेक्टर एस विश्वनाथन ने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं, एसडीएम मामले की जांच कर 30 दिन के अंदर रिपोर्ट देंगे.