मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में डॉक्टरों पर पैनी नजर, CMHO ने कहा- कभी भी कर सकते हैं वीडियो कॉल - CMHO issued

आए दिन शिकायत मिलती है कि अस्पतालों में डॉक्टर नहीं मिलते. गुना में इसे लेकर CMHO पुरुषोत्तम बुनकर ने एक तरीका निकाला है. CMHO ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि डॉक्टरों को कभी भी वीडियो कॉल किया जा सकता है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम बुनकर

By

Published : Nov 16, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 1:49 PM IST

गुना। डॉक्टरों को दूसरा भगवान कहा जाता है. अस्पतालों में डॉक्टर का होना बेहद जरुरी है, तभी मरीज को समय रहते इलाज मिल सकता है और उनकी जान बचाई जा सकती है. डॉक्टर अस्पताल में है या नहीं इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक नया तरीका निकाला है. साथ ही निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कभी भी, किसी डॉक्टर को वीडियो कॉल कर ये देखा जा सकता है कि वो अस्पताल में है या नहीं

अस्पताल में डॉक्टरों पर पैनी नजर

वीडियो कॉल से नजर, नहीं मिले तो कटेगा वेतन
CMHO ने सभी डॉक्टरों को सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि कभी भी किसी डॉक्टर को वीडियो कॉल कर सकते हैं. वीडियो कॉल करने पर अगर डॉक्टर स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद नहीं रहा, तो उसका एक दिन का वेतन काटकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं यदि डॉक्टर ने वीडियो कॉल पर जवाब नहीं दिया तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा.

बता दें कि हाल ही में श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टरों की गैर-मौजूदगी को लेकर समीक्षा बैठक की थी. और अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

Last Updated : Nov 16, 2019, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details