मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal: युवा समागम कार्यक्रम में शामिल हुए CM शिवराज, दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ किया रात्रि भोज - सीएम शिवराज सिंह ने दीपक शर्मा को किया सम्मानित

युवा दिवस पर सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने गुना के दिव्यांग खिलाड़ी दीपक शर्मा को पुरस्कृत किया इस अवसर पर सीएम ने दीपक शर्मा के साथ रात्रि भोज भी किया.

cm Shivraj Singh honored paralympic player
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिव्यांग खिलाड़ी दीपक शर्मा को किया सम्मानित

By

Published : Jan 14, 2023, 10:44 PM IST

गुना। युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिव्यांग खिलाड़ी दीपक शर्मा का सम्मान करने के बाद सभी खिलाड़ियों के साथ रात्रि-भोज किया. मध्‍यप्रदेश शासन उच्‍च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा स्‍वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दिनांक 12 जनवरी 2023 को भोपाल में युवा संवाद एवं युवा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें गुना जिले से दिव्यांग दीपक शर्मा को कार्यक्रम में भाग लिए. दीपक शर्मा ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं. जिस पर उनके परिजनों और चाहने वालों ने बधाई दी है.

सीएम शिवराज सिंह ने दीपक शर्मा को किया सम्मानित

दीपक शर्मा ने कई अवार्ड किए अपने नाम: दीपक शर्मा अंतराष्‍ट्रीय पैरा फेन्सर (तलवारवा‍जी) में प्रतिनिधित्‍व, पीसा विश्‍व कप 2021, नेशनल आर्म रेसलिंग चेम्‍पीयनशिप 2022, भारतीय व्‍हीलचेयर प्रीमियर लीग 2019,2021 एवं 2022, पैरा आर्म कुश्‍ती कांस्‍य पदक, स्‍वर्ण भारत राष्‍ट्रीय खेल रत्‍न पुरस्‍कार 2020, दिव्‍यांग रत्‍न पुरस्‍कार 2020 की उपलब्धियों विभिन्‍न के फलस्‍वरुप चयन किया गया है. स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से प्रदेश के 10 यंग अचीवर्स में ग्राम म्याना, गुना जिले के अंतराष्ट्रीय पैरा फेंसर, राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेटर एवं राष्ट्रीय पैरालंपिक व्हीलचेयर फेंसिंग नेशनल मेडलिस्ट दीपक शर्मा का चयन किया गया.

National Youth Day 2023: विंध्य ने रचा इतिहास, सतना में पहली बार एक साथ 75 सौ बच्चों का सामूहिक गायन

14 विभागों के प्रतिभाओं को सम्मान: अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सी.एम. हाउस टाउन हॉल में युवा संवाद युवा समागम कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री के साथ गुना के गौरव यंग अचीवर्स दीपक शर्मा एवं भोपाल के शैलेन्द्र यादव दीप प्रज्वलित किया. साथ ही इस कार्यक्रम में युवा नीति पर मुख्यमंत्री जी की बात सुनने एवं अपनी बात रखने का अवसर मिला एवं दीपक स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रदेश के 14 विभागों से चयनित अपने अपने क्षेत्र में शानदार कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ 101 प्रतिभाओं को यंग अचिवर्स गैलरी सी.एम. हाउस में प्रदर्शित किया गया एवं डिजिटल संस्करण लांच किया गया. .

ABOUT THE AUTHOR

...view details