गुना। उपचुनाव के प्रचार-प्रसार का अंतिम दौर होने के साथ ही नेताओं के एक-दूसरे पर जुबानी हमले भी तीखे होते जा रहे हैं. बमौरी के मारकीमहू गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को दाना डालकर लोगों को अपने जाल में फंसाने वाले बता दिया.
शिवराज का दिग्विजय पर बयान सीएम शिवराज ने कहा कि एक नवंबर को बमौरी में दिग्विजय आ रहे हैं. वह आएंगे शराब और कपड़ा बांटेंगे, लेकिन लोगों को उनके जाल में फंसना नहीं है. इससे पहले शिवराज सिंह ने पक्षियों और शिकारी की एक लंबी कहानी लोगों को सुनाई, जिसे अंत में दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया से जोड़ दिया. सभा के दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.
पढ़ें:टाइगर, कौवा के बाद सिंधिया ने खुद को बताया कुत्ता, कहा- अब ये काटेगा भी
'भ्रष्ट सरकार को गिरा देना ही अच्छा'
सभा में सिंधिया ने बमौरी की सड़कों की तारीफ की और विकास के लिए शिवराज सिंह चौहान की तारीफ के कसीदे पढ़े. सिंधिया ने आदिवासियों को खुद के परिवार का हिस्सा बताया और उनके हितों के लिए कभी भी सड़क पर उतरने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने सत्ता में बैठने के साथ ही किसान, युवा और गरीबों के साथ धोखा किया है. सिंधिया ने कहा कि ऐसी बेईमान और भ्रष्ट सरकार को गिरा देना ही अच्छा है, जिसने गरीबों को कफन-दफन से लेकर उनके हित की सारी योजनाएं बंद कर दी.
सिंधिया ने कहा, बमौरी क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ था, यहां पर लोग अपनी बेटी देने से पहले कई बार सोचते थे. लेकिन 20 सालों में तालाब, सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं देकर बमौरी को मिनी पंजाब बना दिया गया. सिंधिया ने आगे कहा, 'मैंने कभी राजनीति का पथ नहीं अपनाया. हमेशा जनसेवा का पथ अपनाया है. अगर मेरे क्षेत्र की जनता का कोई अपमान करे उसके साथ कोई अन्याय करे तो उसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता है.'