गुना।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बमौरी क्षेत्र के उकावदखुर्द गांव पहुंचे. यहां उन्होंने 6 नवंबर को जिंदा जलाकर मारे गए विजय सहरिया के परिवार से चर्चा की. सीएम ने मृतक विजय की पत्नि से मुलाकात करते हुए कहा कि वह उनके परिवार के सदस्य की तरह ही हैं, सरकार उनके साथ खड़ी है. इस दौरान सीएम विजय के बच्चों नैनसी और पीयूष से मिलते हुए भावुक नजर आए.
पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सरकार की तरफ से पूरा संरक्षण दिया जाएगा. शिवराज सिंह ने कहा कि परिवार चाहे तो पत्नि या बेटे को योग्य होने पर नौकरी भी दी जाएगी. उनके मकान का नया निर्माण भी सरकार कराएगी. सीएम ने कहा कि अजा-अजजा अधिनियम के तहत परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपए की सहायता स्वीकृत कर दी है. इसमें से 4 लाख 25 हजार रुपए उनके खाते में पहुंच गए हैं. जल्द ही 4 लाख रुपए और जमा करा दिए जाएंगे.
पीड़ित परिवार से मिले सीएम
सीएम ने पीड़ित परिवार के बच्चों को शिक्षा देने के लिए गुरुकुल आदि में भी भेजने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन परिजनों ने गांव में ही शिक्षा देने की भी बात कही है. संबल योजना के तहत 4 लाख रुपए दिए जाएंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि आगामी 6 महीनों तक परिवार को पांच हजार रुपए का गुजारा भत्ता दिया जाएगा. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे सख्त से सख्त सजा भी मिलेगी.
उकावदखुर्द गांव में पहुंचे सीएम के सामने गरीबों पर सूदखोरों के चाबुक का मामला सामने आया, इस पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने विधानसभा के पहले ही सत्र में यह कानून बताया है कि जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं हैं, या फिर जो ज्यादा ब्याज लेकर लोगों को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं. उनके खिलाफ सरकार अभियान चलाएगी. जिलों के कलेक्टर-एसपी को भी इस मामले में निर्देश दिए हैं.
गरीब होंगे कर्ज मुक्त
सीएम ने कहा कि ऐसा कोई कर्ज न चुकाएं, जो नियम विरूद्ध दिया गया हो. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी गरीब कर्ज से मुक्त होंगे. हालांकि सीएम ने माना कि गरीब व्यक्ति मजबूरी में सूदखोरों से कर्ज ले लेता है. इसको लेकर सरकार गंभीर है और ऐसे तबके के उत्थान के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें:आदिवासी को जिंदा जलाने पर शिवराज सख्त, कांग्रेस ने घेरा