गुना। ग्राम टकनेरा में कोरोना स्वास्थ्य सर्वेक्षण में लगी कार ने एक बच्चे टक्कर मार दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें दो कारों के कांच टूट गए. स्वास्थ्य विभाग के अमले में भोपाल से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ सीएमएचओ भी मौजूद थे.
कोरोना सर्वेक्षण के लिए डॉक्टरों को लेकर जा रही कार की टक्कर से बालक घायल, ग्रामीणों ने किया पथराव - गुना न्यूज
गुना के ग्राम टकनेरा में कोरोना स्वास्थ्य सर्वेक्षण में लगी कार की टक्कर से एक बच्चा घायल हो गया. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दो कारों के कांच फोड़ दिए. वहीं कार में मौजूद सीएमएचओ ने वाहन से दुर्घटना होने की बात से इनकार किया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना के संबंध में गांवों के भ्रमण के लिए पहुंची थी. भ्रमण के बाद डॉक्टरों की टीम लौट रही थी, तभी सामने से आ रही बाइक को कार चालक ने टक्कर मार दी. जिसमें भरत यादव घायल हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य अमले को घेर लिया और पथराव कर दो गाड़ियों के कांच फोड़ दिए. इस दौरान किसी तरह समझाइश के बाद ग्रामीण माने और डॉक्टरों की टीम घायल को अपने साथ उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई.
घायल के परिजनों ने बताया कि, वे लोग बाइक से आ रहे थे, तभी तेजी आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस बारे में सीएमएचओ डॉ. पी बुनकर ने स्वास्थ्य अमले के वाहन से दुर्घटना होने की बात से इनकार किया. डॉ. बुनकर के अनुसार 'बच्चा पहले से ही झड़ियों में गिर गया था और ग्रामीणों को लगा कि हमारे वाहन से एक्सीडेंट हुआ है और उन्होंने हमारे ऊपर हमला कर दिया'.