गुना। गुना के रुठियाई थाना क्षेत्र में एक पति-पत्नी के झगड़े की कीमत बच्चे को जान देकर चुकानी पड़ी. देर रात गजराज सिंह और उसकी पत्नी विमला के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान विमला ने गोद में लेटे हुए बेटे को जमीन पर पटक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई. बच्चे की उम्र 1 महीने बताई जा रही है.
पति से झगड़े के बाद मां ने एक महीने के बेटे को जमीन पर पटका, बच्चे की हुई मौत - naroli muhalla case
गुना के रुठियाई थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति से झगड़ा होने पर अपने ही बेटे को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना रुठियाई क्षेत्र के नारोली मोहल्ले की है. पति के साथ हुए झगड़े में गुस्से में पत्नी ने अपने महीनेभर के बेटे रो जमीन पर पटक दिया. कुछ देर रोने के बाद बच्चा शांत हो गया. दंपति को लगा उनका बेटा रोते-रोते सो गया है. सुबह जब गजराज सिंह ने देखा कि उसका बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा है, तो उसने बेटे के सीने पर हाथ रखा, तो उसकी सांसें नहीं चल रही थीं और बच्चे की मौत हो चुकी थी.
नवजात के पिता गजराज सिंह ने बताया कि देर रात खाना बनाने को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने गुस्से में आकर बच्चे को जमीन पर पटक दिया था. नवजात के पिता ने घटना की सूचना धरनावदा पुलिस को दी. पुलिस ने मां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.