मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तबादला बंद कर करप्शन रोकने का काम करे कमलनाथ सरकार, हार के लिए EVM नहीं जिम्मेदारः लक्ष्मण सिंह - evm machine

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई व चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त पर कहा कि EVM को दोष देना बेकार है क्योंकि कांग्रेस की प्रचार नीति बीजेपी के मुकाबले बेहद कमजोर थी.

अपनी ही सरकार पर भड़के लक्ष्मण सिंह

By

Published : Jun 6, 2019, 8:34 PM IST

गुना| मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई व चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही सरकार को आईना दिखाया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त पर कहा कि EVM को दोष देना बेकार है क्योंकि कांग्रेस की प्रचार नीति बीजेपी के मुकाबले बेहद कमजोर थी. बीजेपी ने चुनाव के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा फायदा उठाया, जबकि कांग्रेस के प्रचार का तरीका लोगों के इर्द गिर्द भी नहीं पहुंच सका.

लक्ष्मण सिंह ने अपनी सरकार को भी नसीहत देते हुए कहा कि थोक के भाव तबादलों को बंद करना चाहिए क्योंकि तबादला एक प्रक्रिया के तहत तक ही ठीक होता है, लेकिन ज्यादा तबादलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता है. लक्ष्मण सिंह ने ये भी कहा कि अभी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार फैला है, जिस पर नियंत्रण करना सरकार की जिम्मेदारी है.

अपनी ही सरकार पर भड़के लक्ष्मण सिंह

वहीं, कंप्यूटर बाबा की राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग को उन्होंने हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा की वह कंप्यूटर बाबा से दूर रहते हैं, लेकिन राज्य सरकार पर बढ़ते कर्ज के मद्देनजर उनकी इस मांग को एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं समझना चाहिए. प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिस तरह पहले जिला सरकार का प्रयोग किया था, उसी तर्ज पर जिला सरकारों को अधिकार दिए जाएंगे. उसका आदेश भी जल्द हो जाएगा.

जिला सरकार बनने से बहुत सारे काम जिले में ही हो जाया करेंगे, जिससे विकास को गति मिलेगी. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पिछले 15 सालों से ग्राम सभाएं केवल कागजों में लग रही हैं, सरपंच-सचिव और नेता लंबे कमीशन पर अपना काम कर आते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं.

चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे जिले होने से क्षेत्र का विकास होता है. गुना जिले का आखिरी गांव 100 किलोमीटर दूर पड़ता है, विकास के लिए वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री से चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग की है, उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही चाचौड़ा को जिला बना दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details