गुना।समर्थन मूल्य पर उपजन खरीदी कार्य निर्धारित केंद्रों में 22 मार्च से प्रारंभ होगा. किसानों की उपज की त्रुटिपूर्णं तुलाई के लिए केंद्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे. यह निर्देश कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने समय सीमा की बैठक में दिया है. उन्होंने कहा कि तुलाई में गड़बड़ी न हो और उपर्जान व्यवस्था सही तरीके से संपन्न हो. इस उद्देश्य से उन्होंने उप संचालक कृषि को उपार्जन केंद्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम हेल्प लाइन के लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि पेंडिंग शिकायतो पर ध्यान केंद्रीत किया जाए. शिकायतकर्ता से चर्चा और उनकी संतुष्टि के बाद उसका निराकरण सुनिश्चित करें. इस अवसर पर उन्होंने सीएमएचओ अधिकारी डॉ. पी बुनकर को कोविड वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण करने और शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए.
यह भी दिए निर्देश
आदिवासियों के वनाधिकार के पट्टों के आवेदनों का निराकरण करें. निर्माण विभागों ने संबंधित ठेकेदारों से मिली रॉयल्टी की राशि खनिज विभाग में तुरंत जमा कराएं.