गुना। साइंस सोसायटी की तरफ से गुना के संजय स्टेडियम में सूर्यग्रहण के अवसर पर एक कैंप लगाया गया. जिसमें सन फिल्टर के माध्यम से इस खगोलीय घटना को दिखाया गया. मौके पर मौजूद बच्चों ने इस खगोलीय घटना को सन फिटर के माध्यम से देखा.
गुना:साइंस सोसायटी ने खगोलीय घटना को दिखाने के लिए आयोजित किया कैंप
साइंस सोसायटी की तरफ से गुना के संजय स्टेडियम में सूर्यग्रहण के अवसर पर एक कैंप लगाया गया. कैंप का उद्देश्य सन फिल्टर के माध्यम से इस खगोलीय घटना को दिखाना है.
इस आयोजन को लेकर संस्था प्रमुख ने कहा इस तरह की खगोलीय घटना को लेकर जो भ्रांतियां समाज में फैलाई जाती हैं उनको दूर करने के लिए इसका आयोजन किया गया है. वैज्ञानिक कारण बताने के लिए हमने यह आयोजन किया है ताकि लोगों में फैले अंधविश्वास को दूर किया जा सके.
इस मौके पर ब्लैक साइंस सोसाइटी की तरफ से कुछ साहित्य भी लोगों में बांटा गया ताकि उसको पढ़ कर तार्किक रूप से अपनी सोच को वैज्ञानिक बनाया जा सके. आज की जो खगोलीय घटना है उसमें सूर्य के सामने से चंद्रमा निकल रहा है और चंद्रमा सुबह 8:17 पर पूर्व की ओर से निकलते हुए पश्चिम की ओर जा रहा है धीरे-धीरे करके उसने सूर्य को ढका और भाई सूर्य कटा हुआ चंद्रमा के रूप में दिखाई देता है. बता दें कि मध्यप्रदेश में आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 8:17 से 10:47 तक मध्यप्रदेश में दिखाई दिया.