मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम - Madhya Pradesh News

राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. मुरैना और गुना जिला प्रशासन सभी मंदिर और मस्जिदों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.

चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर

By

Published : Nov 9, 2019, 5:09 PM IST

गुना/मुरैना। राम मंदिर से जुड़े फैसले को लेकर हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने एक राय होकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने का निर्णय लिया है. फैसले पर दोनों पक्षों का कहना है कि फैसला का हर परिस्थिति में सम्मान किया जाएगा. इस बीच दोनों ही सामाजिक संगठनों ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की पुरजोर वकालत की है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान

अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. मुरैना और गुना जिला प्रशासन द्वारा सभी मंदिर और मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए. वहीं सभी जगहों पर पुलिस जवानों ने पेट्रोलिंग भी की.

गुना में सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.

जामा मस्जिद मुरैना कमेटी के अध्यक्ष हाजी असलम बेग ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के प्रशासन का पूरी तरह से साथ देंगे ताकि सामाजिक सौहार्द ना बिगड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details