गुना। रशीद कॉलोनी में चाय दुकान चलाने वाले दो भाईयों और उनके पिता पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. हमले में तीनों घायल हो गए, जिसमें से एक भाई की हालत गंभीर है, जिसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. वहीं एक भाई और पिता का इलाज गुना के जिला अस्पताल में चल रहा है.
मामूली विवाद में दो भाईयों और पिता पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर - हालत गंभीर
चाय दुकान चलाने वाले दो भाईयों और उनके पिता पर बदमाशों ने हमला कर दुकान में तोड़फोड़ की और फरार गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पिता श्यामलाल ने बताया कि आरोपी बीते रोज दुकान पर आया था. उसने उनके बेटे अरविंद से उधार नाश्ता मांगा, जिस पर उसने मना कर दिया. इसके बाद उनके बेटे और आरोपी के बीच बहस हुई. वो उस वक्त तो चला गया, लेकिन बाद में अपने 8-10 साथियों के साथ दोबारा आया और बेटे अरविंद, ईशू और उन पर हमला कर दिया. फिलहाल घायल अरविंद की हालत गंभीर है. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. उसे भोपाल रेफर किया गया है.
वहीं कैंट थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि आरोपी दुकान में शराब पीने की जिद कर रहे थे, युवकों के मना करने पर उन्होंने बदतमीजी की और उन पर हमला कर दिया. फिलहाल 5 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.