मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में दो भाईयों और पिता पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर - हालत गंभीर

चाय दुकान चलाने वाले दो भाईयों और उनके पिता पर बदमाशों ने हमला कर दुकान में तोड़फोड़ की और फरार गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

bullies beat up the youths in guna

By

Published : Aug 17, 2019, 11:50 AM IST

गुना। रशीद कॉलोनी में चाय दुकान चलाने वाले दो भाईयों और उनके पिता पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. हमले में तीनों घायल हो गए, जिसमें से एक भाई की हालत गंभीर है, जिसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. वहीं एक भाई और पिता का इलाज गुना के जिला अस्पताल में चल रहा है.

दो भाईयों और पिता पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
बताया जा रहा है कि दो भाई अरविंद और ईशू मालपुर रोड की पुलिया के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हैं और उनके पिता श्यामलाल वहीं पर सब्जी का ठेला लगाते हैं. सुबह आठ-दस लड़के हथियारों से लैस होकर आए और दोनों पर हमला कर दिया. बदमाशों ने अरविंद को तब तक मारा, जब तक वो बेहोश नहीं हो गया. आरोपियों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की और भाग गए.


पिता श्यामलाल ने बताया कि आरोपी बीते रोज दुकान पर आया था. उसने उनके बेटे अरविंद से उधार नाश्ता मांगा, जिस पर उसने मना कर दिया. इसके बाद उनके बेटे और आरोपी के बीच बहस हुई. वो उस वक्त तो चला गया, लेकिन बाद में अपने 8-10 साथियों के साथ दोबारा आया और बेटे अरविंद, ईशू और उन पर हमला कर दिया. फिलहाल घायल अरविंद की हालत गंभीर है. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. उसे भोपाल रेफर किया गया है.


वहीं कैंट थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि आरोपी दुकान में शराब पीने की जिद कर रहे थे, युवकों के मना करने पर उन्होंने बदतमीजी की और उन पर हमला कर दिया. फिलहाल 5 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details