गुना।केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे थे, जहां उनके समर्थक स्वागत करने के लिए फूलमाला लिए खड़े थे, लेकिन सिंधिया ने माला पहनने से इंकार कर दिया. बस फिर क्या था, सिंधिया समर्थक नाराज हो गया. अब समर्थक की नाराजगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (BJP Supporter got angry on Jyotiraditya Scindia)
सिंधिया बने अहंकारी:ज्योतिरादित्य सिंधिया GAIL के एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने राघोगढ़ पहुंचे थे, जहां समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया. लेकिन जब एक समर्थक ने उन्हें फूलमाला पहनाने की कोशिश की तो उन्होंने अपने वाहन में बैठे-बैठे ही हाथ उठाकर मना कर दिया. इस व्यवहार को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया अब निशाने पर हैं, कुछ लोग सिंधिया अहंकारी भी बोल रहे हैं तो वहीं कांग्रेसी विधायक से जुड़े एक सोशल मीडिया ग्रुप में ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर टिप्पड़ी की गई. (Scindia refused to wear flower garland in guna)