मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांगों-बुजुर्गों को प्लेटफॉर्म बदलने के लिए बन रहा लिफ्ट, सांसद ने किया भूमि पूजन - बीजेपी सांसद केपी यादव

बीजेपी सांसद केपी यादव ने गुना रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने के लिए चिह्नित स्थान पर भूमि पूजन किया, जिसकी रेलवे ने स्वीकृति दी है.

kp yadav, bjp mp
केपी यादव, बीजेपी सांसद

By

Published : Jan 28, 2020, 11:44 PM IST

गुना। बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को रेलवे प्रबंधन ने बड़ी सौगात दी है. बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्लेटफार्म बदलने के लिए सीढ़ियों से नहीं जाना पड़ेगा. प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने के लिए रेलवे प्रबंधन अब लिफ्ट की व्यवस्था करने जा रहा है.

केपी यादव, बीजेपी सांसद

गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद केपी यादव ने लिफ्ट का भूमिपूजन किया है, उन्होंने 100 फीट ऊंचा झंडा लगाने के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया और कहा कि क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उससे क्षेत्र की जनता मुझे अवगत कराए. वह केंद्र सरकार की तरफ से हर समस्या को खत्म करने का प्रयास करेंगे.

मेडिकल कॉलेज को लेकर सवाल पूछे जाने पर केपी यादव ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए जगह चिह्नित कर ली गई थी, लेकिन राज्य शासन ने गलत जानकारी भेज दी है. जिले में पहले से मेडिकल कॉलेज है, लेकिन वह बंद पड़ा है, जल्द ही गुना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का लोगों को भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details