गुना। शिवराज सरकार में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह की मांग को जायज ठहराया है. लक्ष्मण सिंह की आड़ लेते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी तंज कसा है. उनका कहना है कि त्रेता युग में एक भाई लक्ष्मण थे, जो अपने बड़े भाई के साथ वनवास चले गए थे और एक भाई दिग्विजय हैं जिन्होंने अपने भाई लक्ष्मण को वनवास भेज दिया है.
ये हैं सियासत के 'राम', जो लक्ष्मण पर ही चला रहे हैं 'शक्तिबाण, दिग्विजय सिंह पर नरोत्तम मिश्रा का तंज - गुना न्यूज
चांचौड़ा को जिला बनाए की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने पदयात्रा निकाली. जिसे लेकर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. नरोत्तम का कहना है कि कमलनाथ सरकार में विधायकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और यही कारण है कि लक्ष्मण सिंह जैसे वरिष्ठ विधायक को भगवान के पास अर्जी लगानी पड़ रही है.
चांचौड़ा को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर जिद पर अड़े कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह को बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का साथ मिला है. लक्ष्मण सिंह की पदयात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उनके छोटे भाई को अपनी मांग मनवाने के लिए पदयात्रा करना पड़ रही है. मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार में विधायकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और यही कारण है कि लक्ष्मण सिंह जैसे वरिष्ठ विधायक को भगवान के पास अर्जी लगाना पड़ रहा है.
बता दें कि हाल ही में चाचौड़ा को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर विधायक लक्ष्मण सिंह ने 65 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की है. लक्ष्मण सिंह के साथ उनकी पत्नी रुबीना शर्मा सिंह और क्षेत्र के सैंकड़ों लोग भी इस पदयात्रा में शामिल हुए थे. जिन्होंने राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी के दरबार में चांचौड़ा को जिला बनाने की अर्जी लगाई है. इस मामले में लक्ष्मण सिंह का कहना है कि उनके पास सीएम कमलनाथ का फोन आया था, जिसमें उन्होंने चाचौड़ा को जल्द जिला बनाने का भरोसा दिलाया है.