मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra MP: दिग्विजय की बल्लेबाजी पर जयवर्द्धन का बयान, जानें पिता को क्यों कहा खाटी राजनेता - Digvijay singh batting News

जयवर्द्धन सिंह भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra MP) की समीक्षा बैठक के लिए राजीव भवन पहुंचे. (Guna Rajiv Bhawan Congress Meeting) इस दौरान जयवर्द्धन ने अपने पिता को खाटी राजनेता बता दिया. (Guna Jayawardhan singh statement) दिग्गी राजा के क्रिकेट प्रेम को राजनीति से जोड़ते हुए जयवर्द्धन सिंह ने बड़े ही शायराना अंदाज में अपने पिता को कुशल संगठक भी बताया है. (Bharat Jodo Yatra Review Meeting) (Congress Review Meeting in Guna) (Guna Jayawardhan singh statement) (Digvijay singh batting News) (Jayawardhan singh statement on Digvijay singh)

दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह
Digvijay Singh And Jayawardhan singh

By

Published : Nov 6, 2022, 3:48 PM IST

गुना।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (MP former Chief Minister Digvijay Singh) राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं. उनका हर शॉट फ्रंट फुट पर होता है. करते भी अपने मन की हैं, किसी की नहीं सुनते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समन्वयक दिग्विजय सिंह इस समय उनके साथ-साथ चल रहे हैं. ये बात किसी और ने नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह के पुत्र और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह (Raghogarh MLA Jaivardhan Singh) ने कही है. उनका कहना है कि, एक दिन का विश्राम मिला तो क्रिकेट खेलते देखे गए. आमतौर पर बल्लेबाजी हुक शॉट बैकफुट पर लगाते हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह ने फ्रंट फुट पर हुक शॉट खेला, यह उनकी आदत में शुमार है.(Jayawardhan singh statement on Digvijay singh)

दिग्विजय की बल्लेबाजी पर जयवर्द्धन का बयान

दिग्विजय सिंह का जिक्र:जयवर्धन सिंह सिंह गुना के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे. तभी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का जिक्र आया. जयवर्धन ने बताया कि दीपावली पर भोपाल आए उनके दिग्विजय सिंह से उन्होंने कहा कि, आप समन्वयक हैं. आपको कार से चलना चाहिए, लेकिन वह नहीं माने. राहुल गांधी अब तक 1500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं. इसमें से 1000 किलोमीटर तो दिग्विजय सिंह भी साथ चले हैं.पार्टी के चुनाव और कुछ जरूरी गतिविधियों में शामिल नहीं होते तो पूरी यात्रा में साथ चलने का रिकॉर्ड बना देते.

अभी तो मैं जवान हूं! अपनी 'गुगली' से दिग्विजय सिंह ने विरोधियों के मुंह किये बंद

जयवर्द्धन की भूमिका अहम: जयवर्धन सिंह ने जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से जुड़े घटनाक्रमों का जिक्र किया तो परिसर में बैठे प्रत्येक कांग्रेसी रोमांचित नजर आए. इस दौरान जयवर्धन सिंह ने मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन 47 जिलों में भी यात्रा निकालने की बात कही, जहां राहुल गांधी स्वयं नहीं पहुंच पा रहे हैं. इनमें गुना, अशोकनगर जैसे जिले भी शामिल हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में जयवर्द्धन सिंह की भूमिका अहम रहेगी. यात्रा जितने दिन मध्यप्रदेश से गुजरेगी खुद जयवर्द्धन सिंह उसका नेतृत्व करेंगे.दिग्गी राजा की तरह जयवर्द्धन सिंह ने भी पदयात्रा से ही राजनीति की शुरुआत की थी.(Bharat Jodo Yatra Review Meeting) (Congress Review Meeting in Guna) (Guna Jayawardhan singh statement) (Digvijay singh batting News) (Jayawardhan singh statement on Digvijay singh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details