मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई - MP NEWS

गुना जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने कि अपील की है. कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिये हैं.

Be careful to violate the Corona Guideline.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों हो जाए सावधान.

By

Published : Apr 5, 2021, 1:32 PM IST

गुना। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में तीन तो कहीं दो दिन का लॉकडाउन भी लगाया जाएगा. गुना में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अब सार्वजनिक स्थानों पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिये हैं. अधिकारी जिले की शहरी सीमा में रोजाना 8.30 बजे से 11 बजे तक भ्रमण करेंगे.

साथ ही कोरोना से बचाव के लिए आम लोगों से कलेक्टर ने आइडलाइन का पालन करने की अपील की है. शुक्रवार को जिले में 25 मरीज सामने आए. जिसके बाद जिला प्रशासन की चिंता और भी बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशनों, राशन दुकानों, शराब दुकानों, मेडिकल, अस्पताल सहित होटल-रेस्टोरेंट पर लगातार अधिकारी नजर रखेंगे और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details