गुना। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर एस विश्वनाथन ने सख्त लहजे में बैंकों को निर्देशित किया था कि, बैंकों के आगे ग्राहकों को खड़े होने के लिए छाया की व्यवस्था की जाए. लेकिन देखने में ये आ रहा है कि, किसी बैंक के द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है. वही कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है.
बैंकों ने ग्राहकों के लिए नहीं की कोई व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग का भी हो रहा उल्लंघन - ग्राउंड जीरो
कोरोना वायरस को लेकर गुना कलेक्टर ने बैंकों को निर्देश दिया था कि, ग्राहकों के खड़ा होने के लिए छाया की व्यवस्था की जाए. परंतु न तो बैंक इसका पालन कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का.
बैंकों ने ग्राहकों के लिए नहीं की छाया की व्यवस्था
ना तो वहां बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है, ना ही छाया की, इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गौरतलब है कि, प्रत्येक हितग्राही के खाते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 500 रुपए प्रतिमाह तीन माह तक आएंगे, जिसके लिए गरीब लोगों को दिन भर धूप में बैंक के बाहर कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. जब हमने एक बैंक मैनेजर से बात की, तो उन्होंने कहा कि, आधे घंटे के अंदर टेंट लगवा दिया जाएगा.
Last Updated : Apr 15, 2020, 3:07 PM IST