मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: घर बनाने के दौरान गिरी बैंक की दीवार, टला बड़ा हादसा - bank wall collapse

गुना में एबी रोड किनारे स्थित कॉर्पोरेशन बैंक की दीवार गिर गई. बता दें बैंक के पास ही लापरवाही पूर्वक एक प्लॉट में निर्माण काम चल रहा था, जिस वजह से ये दुर्घटना हुई.

bank-wall-collapse
बैंक की दीवार ढही

By

Published : Jun 3, 2020, 1:59 AM IST

गुना।शहर की एबी रोड किनारे एक प्लॉट में लापरवाही पूर्वक चल रहे घर निर्माण के दौरान वहां पास ही मौजूद कॉर्पोरेशन बैंक की दीवार गिर गई. इस घटना की जानकारी लगते ही बैंक में मौजूद सभी कर्मचारियों के बैंक से बाहर निकाला गया. हालांकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. बैंक के जरूरी कागज, स्टेशनरी और काफी सामान मलबे में दब गया है. बता दें बैंक बिल्डिंग उसी प्लॉट मालिक की थी, जिसके घर का निर्माण जारी था, लेकिन प्लॉट मालिक ने निर्माण कार्य चलने तक बैंक को कहीं और शिफ्ट नहीं किया.

बैंक की दीवार ढही

ये भी पढ़ें-कोरोना ने मौत के सफर को बनाया मुश्किल, आखिरी वक्त में अपनों की अर्थी को कांधा तक नहीं दे रहे अपने

जिस समय यह दुर्घटना हुई तब बैंक खुल चुका था. उस समय बैंक का स्टॉफ और कई ग्राहक अंदर थे. अनहोनी की आशंका देख बैंक को समय रहते खाली करा लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें-दशकों पुराना है इस एशिया के सबसे बड़े नैरोगेज जंक्शन का इतिहास, सैलानियों को खुलने का इंतजार

जानकारी के मुताबिक एबी रोड किनारे शुभम होटल के सामने दालमिल व्यवसायी अपने प्लॉट में निर्माण कार्य करा रहे हैं, जिसका काम पिछले दो-तीन महीने से जारी है. इस दौरान खुदाई में गंभीर लापरवाही बरती जा रही थी. इसको लेकर बैंक प्रबंधन ने लिखित में प्लॉट मालिक को नोटिस भी दिया था लेकिन नोटिस को अनदेखा कर काम जारी रहा. इस दौरान बैंक भवन को कहीं और भी स्थानांतरित नहीं किया गया और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए.

ये भी पढ़ें-टिड्डियों के टेरर ने उड़ाई किसानों की नींद, प्रशासन हर स्तर पर तैयार

वहीं निर्माण का विरोध देखते हुए प्लॉट मालिक ने सोमवार-मंगलवार की रात प्लॉट की खुदाई कर दी. जिसके चलते बैंक के पीछे के हिस्से की जमीन की मिट्टी भी ढह गई और गहरा गढ्डा बन गया. इन सबके बाद बैंक की बिल्डिंग के पीछे वाली दीवार मंगलवार की सुबह अचानक भरभरा कर गिर गई.

ये भी पढ़ें-पूरा नहीं हुआ मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का टारगेट, छोटे उद्यमियों को नहीं मिल रहा लाभ
बैंक प्रबंधक पवन महरून्कर ने बताया कि दीवार गिरने के बाद भी मिट्टी रूक-रूककर ढह रही है, जिसके चलते अंदर नहीं जा पा रहे हैं. बैंक के सिक्योरिटी विभाग ने बैंक भवन को खाली कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं दीवार गिरने से बैंक के जरूरी कागजात सहित कई सामान दब गया है. आपको बता दें कि इस मामले में तीन महीने पहले लिखित में शिकायत की गई थी, लेकिन प्लॉट मालिक ने मनमानी के चलते बड़ा हादसा होते होते बचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details