मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों का गबन कर भागा बैंक क्लर्क गिरफ्तार - absconding clerk arrested for embezzlement of money case

गुना पुलिस ने सायबर सेल की मदद से दो करोड़ से ज्यादा रुपयों का गबन कर चार साल पहले फरार हुए बैंक क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है.

रुपए के गबन का मामला

By

Published : Nov 6, 2019, 9:54 AM IST

गुना। सायबर सेल और पुलिस ने दो करोड़ का गबन कर चार साल पहले फरार हुए आरोपी बैंक क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी क्लर्क के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

रूपये का गबन कर फरार हुआ क्लर्क गिरफ्तार

चार साल पहले एक फरियादी ने अपने खाते से 91 लाख रुपए के गबन की शिकायत की थी. जिसकी जांच करने पर पाया गया कि आरोपी विवेक सूद ने गबन को अंजाम दिया है, आरोपी बैंक में पदस्थ होने के कारण ग्राहक के खातों की पूरी जानकारी रखता था. उसी का फायदा उठाते हुए उसने ग्राहकों के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर इस गबन को अंजाम दिया था. इसी तरह उसने कई अन्य लोगों को भी चूना लगाया.

बैंक के रिकार्ड के अनुसार लगभग 2 करोड़ 45 लाख 71 हजार रुपए की राशि का गबन होना पाया गया. इस पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना कम्भराज एवं सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने फरार आरोपी को जानकारी के बाद जयपुर से गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details