गुना। सायबर सेल और पुलिस ने दो करोड़ का गबन कर चार साल पहले फरार हुए आरोपी बैंक क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी क्लर्क के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों का गबन कर भागा बैंक क्लर्क गिरफ्तार
गुना पुलिस ने सायबर सेल की मदद से दो करोड़ से ज्यादा रुपयों का गबन कर चार साल पहले फरार हुए बैंक क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है.
चार साल पहले एक फरियादी ने अपने खाते से 91 लाख रुपए के गबन की शिकायत की थी. जिसकी जांच करने पर पाया गया कि आरोपी विवेक सूद ने गबन को अंजाम दिया है, आरोपी बैंक में पदस्थ होने के कारण ग्राहक के खातों की पूरी जानकारी रखता था. उसी का फायदा उठाते हुए उसने ग्राहकों के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर इस गबन को अंजाम दिया था. इसी तरह उसने कई अन्य लोगों को भी चूना लगाया.
बैंक के रिकार्ड के अनुसार लगभग 2 करोड़ 45 लाख 71 हजार रुपए की राशि का गबन होना पाया गया. इस पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना कम्भराज एवं सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने फरार आरोपी को जानकारी के बाद जयपुर से गिरफ्तार किया.