गुना।जिले में बिना प्लानिंग के खोदी जा रही है सड़क, सीवर लाइन प्रोजेक्ट, नलजल योजना के बाद अब gas pipeline से सड़कों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. गुना में जारी तीन प्रोजेक्टों ने शहर की तस्वीर बदलकर रख दी है. इन प्रोजेक्ट ने शहर की सड़कों को छलनी कर के रख दिया है.
पूरे शहर में सड़कों को खोद दिया गयाःजगह-जगह मिट्टी के बड़े-बड़े ढेर लगा दिए गए हैं. शहर में ज्यादातर मार्ग बाधित हो गए हैं. जिसके चलते गुना शहर की गति थम सी गई है. सीवर लाइन प्रोजेक्ट (projects) की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि उसे देखने वाला भी कोई नहीं है. गुजरात की कंपनी द्वारा sewer line project का काम किया जा रहा है. कंपनी के कई कर्मचारी काम छोड़कर भाग गए हैं. सीवर लाइन के लिए गली मोहल्लों तक में सड़क खोद दी गई है. यह अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. दूसरी ओर नलजल योजना के लिए भी कई जगह सड़क खोदी गई है. सड़क खोदने के बाद उसे केवल मिट्टी से बंद कर दिया जाता है. करोड़ों रूपये की लागत से निर्मित सड़कों को छलनी कर दिया गया. जिला प्रशासन भी लोगों की परेशानी समझने को तैयार नहीं है. न ही कंपनी के खिलाफ कोई सख्त एक्शन ले रहा है. (difficult for citizens to leave)