गुना।पुरानी रंजिश के चलते युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. घटना बमोरी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ला उजारी की है. वारदात में 8 से 9 लोग शामिल बताए जा रहे हैं. जिनके खिलाफ बमोरी पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं गंभीर रूप से झुलसे युवक को उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है.
बमोरी थाना प्रभारी अमृत लाल परिहार के मुताबिक गढ़ला उजारी गांव के बादाम सिंह का जमीन को लेकर उन्हें के ही गांव के लोगों से विवाद चला आ रहा था. शुक्रवार को दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बात यहां तक बढ़ गई कि आरोपियों ने बादाम सिंह पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. बुरी तरह जले हुए बादाम सिंह को गुना जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने भोपाल रेफर कर दिया गया है.