गुना। जिले के चाचौड़ा के कांग्रेस विधायक ने शासन और प्रशासन के लचर रवैये की वजह से अपनी लोखों रुपए की चार पहिया गाड़ी को एंबुलेंस के रूप में बीनागंज स्वास्थ्य केंद्र के बाहर तैनात कर दिया है. सत्ता पक्ष की ओर से जब स्वास्थ्य केंद्र में विधायक के कहने पर भी एंबुलेंस नहीं मंगवाई गई, तो विधायक ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए यह कदम उठाया है. खास बात यह है कि अब यह एंबुलेंस सिर्फ आम नागरिकों ही नहीं, बल्कि सत्ताधारी नेताओं की जान भी बचा रही है.
- बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की मदद की
दरअसल जब चांचौड़ा विधायक क्षेत्र में भाजपा के कुंभराज मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के पिता कुंजबिहारी शर्मा का स्वास्थ्य खराब हो गया, तब कुंजबिहारी शर्मा को हृदय से संबंधित बीमारी की वजह से इंदौर ले जाने की आवश्यकता पड़ी. ऐसे में विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा बीनागंज में तैनात एंबुलेंस को कुंभराज भेजा गया और वहां से मंडल के पिता को इंदौर उपचार के लिए पहुंचाया गया. इस तरह विधायक लक्ष्मण सिंह की महंगी गाड़ी से बनी एंबुलेंस कई लोगों की जान बचा रही है. कभी प्रसूताओं को इसके माध्यम से स्वास्थ्य पहुंचाया जा रहा है, तो कभी उच्च उपचार के लिए जरूरत पडने पर भोपाल और इंदौर तक मरीज इस एंबुलेंस के माध्यम से भेजे जा रहे हैं.