मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में मौत के बाद पिता और दादा ने फेंका नवजात का शव, गिरफ्तार हुए - hospital in guna

नवजात के दादा और पिता पर आरोप है कि उन्होंने शव को दफनाने के बजाय उसे फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी पिता-पुत्र पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया है.

newborn corpse
नवजात का शव

By

Published : Jun 8, 2021, 8:56 PM IST

गुना। शहर में पुलिस ने रविवार को एक नवजात के शव को फेंकने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नवजात के शव फेंकने वाले नवजात के दादा और पिता हैं और अस्पताल में नवजात की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते ने बाद शव को इन लोगों को सौंप दिया था.

  • दोनों पर केस दर्ज

नवजात के दादा और पिता पर आरोप है कि उन्होंने शव को दफनाने के बजाय उसे फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी पिता-पुत्र पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया है.

मीनाक्षी की कहानीः ससुर की सेवा के लिए छोड़ी नौकरी, आज संभाल रहीं खुद का बिजनेस

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब यह पता लगा कि जिला अस्पताल में चांचौड़ा के बीलाखेड़ी निवासी संदीप पुत्र गुलाब सिंह मीना की पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है और उसमें से एक नवजात की मौत हो गई थी. जिसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा संदीप मीना और गुलाब सिंह को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया, लेकिन दोनों ने लापरवाही बरतते हुए शव को ओवर ब्रिज के नीचे ही फेंक दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details