मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे तक पसरे भसुआ के फड़ों पर हुई कार्रवाई, काटे पांच हजार के चालान - गुना न्यूज

गुना में यातायात पुलिस और नगर पालिका अमले ने एक साथ उनक कारोबारियों पर कार्रवाई की, जिन्होंने हाईवे पर कब्जा कर लिया था, सड़कों पर फैले इनके कारोबार के कारण आए दिन जाम और दुर्घटना की स्थिति बनती है.

Administration action
प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Feb 8, 2020, 2:10 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:27 AM IST

गुना। हाईवे पर बेखौफ संचालित भसुआ (रेत) के फड़ों पर यातायात पुलिस और नगर पालिका अमले ने एक साथ कार्रवाई की, इस दौरान फड़ संचालकों को यातायात सुबेदार दीपक साहू ने अपनी हद में रहकर कारोबार करने की हिदायत दी है. ये कारोबारी सड़क पर ही भसुआ रखकर लोगों को परेशान और यातायात बाधित करते हैं इसी के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

भसुआ फड़ों पर कार्रवाई


कार्रवाई के दौरान नगर पाालिका अमले ने कई दुकानदारों के पांच-पांच हजार रुपए के चालान भी काटे, जिन्होंने चालान नहीं कटवाया उनका भसुआ भी जब्त किया गया. इसी तरह अन्य दुकानदारों से भी नाले के अंदर ही अपनी सीमा में रहकर कारोबार करने की चेतावनी दी और सड़क पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया.


दुकानदारों ने किया कार्रवाई का विरोध
हाईवे के फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण जमाए बैठे लोगों से कार्रवाई के दौरान हॉट-टॉक भी हुई. इस बीच चालान नहीं कटवाने को लेकर अमले से बहस भी हुई. वहीं कई दुकानदारों ने शाम तक सड़क से भसुआ हटाने की मोहलत भी मांगी. उनसे भी टीम ने कहा कि शाम तक अगर भसुआ नहीं हटाया गया तो सड़क पर जितना भसुआ पड़ा है, वह जब्त कर लिया जाएगा. इस तरह की चेतावनी देकर कई दुकानदारों को छोड़ भी दिया गया.


रोज बनती है जाम और दुर्घटना की स्थिति
शिक्षा विभाग से लेकर नानाखेड़ी गेट तक दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए जा रहे कारोबार के चक्कर में आए दिन जाम और दुर्घटना की स्थिति बनती है. यहां खास बात ये भी है कि सड़क पर ही दुकानदारों द्वारा अपना सामान रख लिया गया है और उसी पर ट्रक, ट्रेक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों को खड़ा करके सामान भरा जाता है, ऐसे में तेज गति या फिर वाहनों के आगे-पीछे करने के चक्कर में लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. दूसरी ओर कई बार सड़क पर वाहनों को खड़ा करने से जाम की समस्या बन जाती है. इससे अनावश्यक हाईवे से गुजरने वाले लोगों परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 3:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details