गुना: पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट रूप से बार-बार आदेश दिए गए हैं कि लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाए. और तत्काल उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए. हालांकि जिले सहित शहर की पुलिस लगातार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माने के साथ दुकानें सील करने और अपराधिक मामला भी दर्ज करने की कार्रवाई लगातार कर रही है.बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
रतलामी नमकीन संचालक पर प्रशासन की कार्रवाई, दुकान सील - पुलिस अधीक्षक तरुण नायक
लॉकडाउन के चलते जिले में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य वस्तुओं के विक्रय और बनाने पर पाबंदी लगा रखी है. ऐसे में दुकान संचालक कोरोना वायरस के भय को भुलाकर अपना धंधा करने में लगे हुए हैं. शहर की विख्यात रतलामी नमकीन संचालक पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान सील की.
रतलामी नमकीन संचालक पर प्रशासन की कार्रवाई, दुकान हुई सील
इसी क्रम में गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए टीआई कोतवाली अवनीत शर्मा ने बैजू चौराहा पर स्थित एक मकान पर छापा मारा जिसमें अनाधिकृत रूप से मिठाई और नमकीन बनाकर होम डिलीवरी की जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मिठाई को जब्त कर लिया गया और गोदाम को सील करने के साथ आरोपी रवि रतलामी के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.