मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गुना: निर्माणाधीन मकान में किया जा रहा था सागवान लकड़ी का इस्तेमाल, वन विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Sep 30, 2020, 4:21 PM IST

गुना जिले में सागवान लकड़ी का अवैध कारोबार करने वाले 2 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है, जिनके कब्जे से सागवान लकड़ी और उसे काटने के लिए किए जा रही मशीन को भी जब्त किया है

Illegal trade of teak wood
सागवान लकड़ी का अवैध कारोबार

गुना। जिले भर में सागवान की लकड़ी का व्यापार अंधाधुन तरीके से चल रहा है. सागवान की बेशकीमती लकड़ी के अवैध कारोबार को रोकने के लिए आरोन, राघौगढ़ और बीनागंज वन परिक्षेत्र की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. इस दौरान घोघर गांव में दबिश देते हुए वन विभाग की टीम ने एक निर्माणाधीन मकान से सागवान की 86 टुकड़े और तीन गोल जब्त किए हैं. वहीं लकड़ी काटने के उपकरण भी जब्त किए गए.

वन विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद आरोपी सोनू गुर्जर और आरोपी लाखन पुत्र हरिचरण ओझा को पकड़ लिया. आरोन वन क्षेत्रपाल का प्रभार संभालने वाले सुधीर शर्मा और वन मंडल अधिकारी बीनागंज सुरेश अहिरवार के निर्देशन में की गई कार्रवाई के दौरान उप वन मंडल अधिकारी सुरेश अहिरवार, राघौगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी केसी अहीर और स्टाफ की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details