गुना। थाना फतेहगढ़ में एक राजस्थान के गल्ला व्यापारी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के साथ ही पैसे और जेवर छीनने का मामला सामने आया है. वारदात चार दिन पुरानी है, जब पुलिस ने इस मामले में धरपकड़ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
गल्ला व्यापारी का युवती के साथ बनाया अश्वील वीडियो, धमकी देकर वसूले लाखों रूपए - 20 लाख रुपये की मांग की
गुना फतेहगढ़ थाने में राजस्थान के व्यापारी को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए की मांग और लूट का मामला सामने आया है, पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
एडिशनल एसपी टीएस बघेल के मुताबिक गल्ला व्यापारी से आरोपी ने पहले दोस्ती की दोस्ती फिर एक महिला से मिलने के लिए जंगल में बुलाया. इस दौरान आरोपियों ने युवती के साथ पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाया और फिर फरियादी को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की मांग की. पीड़ित ने फतेहगढ़ थाने में 17 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक फतेहगढ़ के सार खेड़ा निवासी अमरदीप सिंह राजपूत राजस्थान के समरानिया निवासी ओंकार सिंह और तीन अन्य आरोपी समेत एक महिला ने जाल में उसे जाल में फंसाया है. आरोपियों ने फरियादी से पांच लाख रुपए ले भी लिए हैं.
घटना 14 फरवरी की है, जिसमें फरियादी को महिला से मिलवाने के लिए फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के कर्रा खेड़ा के जंगल में फॉरेस्ट प्लांटेशन के पास बुलाया और वहीं महिला के साथ फरियादी का अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने उसके गले से सोने की चैन और चांदी का कड़ा भी छीन लिया. वहीं आरोपियों ने पांच लाख की फिरौती भी मामले को छोड़ने के नाम पर वसूली.