गुना।बीनागंज पुलिस ने चोरी के संदेह में गिरफ्तार किए संतोष कोली ने बीती रात पुलिस अभिरक्षा में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है. पुलिस को घटना की जानकारी मृतक के साथ हवालात में बंद चोरी के एक अन्य आरोपी ने दी. इसके बाद चौकी प्रभारी ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मृतक का चोरी के मामले में वारंट भी जारी हुआ था. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करके लाई थी.
जानकारीत देते एसपी राजीव कुमार मिश्रा. चादर का फंदा बनाकर लगाई फांसी
एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि संतोष उर्फ संदीप पुत्र धनीराम कोली उम्र 40 साल जिला शाजापुर वारंटी था. पुलिस उसको पकड़कर लेकर आई थी. रात में आरोपी को बीनागंज पुलिस चौकी के हवालात में अंदर बंद कर दिया था. उसके साथ एक और चोरी का आरोपी श्रीनिवास मीणा उम्र 32 साल निवासी राजगढ़ भी बंद था. इस बीच दूसरा चोरी का आरोपी श्रीनिवास मीणा सो गया और स्थाई वारंटी संतोष ने चादर का फंदा बनाकर हवालात के वेंटीलेशन पर लटककर फांसी लगा ली. घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस समय मृतक ने घटना को अंजाम दिया था उस समय उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे.
ड्यूटी पर तैनात थे पुलिसकर्मी
घटना जानकारी लगते ही अलसुबह एसपी राजीव कुमार मिश्रा, एफएसएल अधिकारी डॉ. आरसी अहिरवार बीनागंज चौकी के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने पहुंचकर चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी से घटना की जानकारी लेते हुए मौका-मुआयना किया. बताया जा रहा है कि जिस समय मृतक ने घटना को अंजाम दिया था उस समय थाने में पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर थे. उन्हें भी मृतक द्वारा फांसी लगाने की भनक तक नहीं लगी.
तीन थानों की पुलिस रही मौजूद
बीनागंज पहुंचे मृतक की पत्नी रेखा शाक्यवार और भाइयों ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए चांचौड़ा टीआई को आवेदन सौंपा है, जिसमें निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग की है. पूरे घटनाक्रम की जांच जेएमएफसी द्वारा न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है.एसपी मिश्रा ने संबंंधित अधिकारियों को लाइन अटैच कर दिया है. बताया जा रहा है कि एहतियात के तौर पर तीन थाना कुंभराज, मधुसूदनगढ़, विजयपुर और जामनेर के प्रभारी सहित पुलिस बल भी मौजूद था.
चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच
बीनागंज चौकी के हवालात में मृतक द्वारा फांसी लगाने की घटना के मामले में एसपी राजीव कुमार मिश्रा द्वारा ने बीनागंज चौकी प्रभारी आरबी शर्मा, कार्यवाहक एसआई किशोर टोप्पो, एएसआई हरिचरण मीना को निलंबित कर दिया है. वहीं कोतवाली में पदस्थ एसआई विनय शर्मा को चौकी प्रभारी बीनागंज का प्रभार दिया गया है. एसपी मिश्रा का कहना है कि न्यायिक जांच शुरू हो चुकी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.