गुना। कोरोना नियंत्रण के लिए प्रशासन और नगर पालिका की टीमें जगह-जगह कार्रवाई कर रही हैं, इस दौरान बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों को पकड़कर खुली जेल में भेजा जा रहा है. सोमवार को ऐसी ही कार्रवाई के दौरान कई दिलचस्प घटनाक्रम सामने आए. बिना मास्क लगाए शहर में घूम रहे एक युवक को जब नगर पालिका की टीम ने पुलिस की मदद से अम्बेडकर भवन स्थित खुली जेल भिजवाया तो वह अपने साथी की मदद से वहां से फरार हो गया, इसके बाद पुलिस ने भी आनन-फानन में उसे ढूंढ़ना शुरु किया और 22 वर्षीय इंद्रसेन जाटव को पुलिस ने बांसखेड़ी क्षेत्र से पकड़कर दोबारा खुली जेल पहुंचा दिया.
गुना में मास्क चेकिंग के दौरान फरार वारंटी गिरफ्तार
गुना में मास्क चेकिंग के दौरान फरार वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जब नगर पालिका की टीम मास्क चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान फरार वारंटी वहां मौजूद था, जिस पर पास से गुजर रहे सिपाही की नजर पड़ गई.
वही एक और दिलचस्प वाकया उस समय सामने आया, जब चालानी कार्रवाई के दौरान नई सड़क निवासी अजय पुत्र चम्पालाल को मास्क नहीं लगाने पर रोका गया, नपा की टीम अजय का चालान बनाने की तैयारी कर रही थी, इसी दौरान मौके पर एक आरक्षक वहां से गुजरा और उसने उसे गौर से देखा, इसके बाद आरक्षक ने टीम को बताया कि जिसे मास्क नहीं लगाने के आरोप में पकड़ा जा रहा है, वह एक आपराधिक मामले में वारंटी है, जो पुलिस को लम्बे समय से चकमा दे रहा था, जिसके बाद पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर लिया.
गुना जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, सोमवार को ही गुना में 42 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, जोकि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इन आंकड़ों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.