मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों के विकास से लिखी जाएगी आरोन क्षेत्र की तस्वीर: मंत्री जयवर्धन

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का विधानसभा क्षेत्र आरोन को शहरी आजीविका मिशन से जोड़ा गया है. इस मिशन से जुड़ने के बाद दो सौ बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देने के साथ ही महिलाओं के 35 स्वा सहायता समूह भी बनाए जाएंगे.

शहरी आजीविका मिशन से जुड़ा आरोन विधानसभा

By

Published : Nov 25, 2019, 10:45 PM IST

गुना। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के विधानसभा क्षेत्र आरोन को शहरी आजीविका मिशन से जोड़ दिया गया. सोमवार को आरोन पहुंचे मंत्री जयवर्धन सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि की. बकौल मंत्री जयवर्धन सिंह, शहरी आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद 200 बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देने के साथ ही महिलाओं के 35 स्व-सहायता समूह भी बनाए जाएंगे.

शहरी आजीविका मिशन से जुड़ा आरोन विधानसभा

आरोन पर है मंत्री का खास ध्यान
जयवर्धन सिंह ने कहा कि आरोन उनके विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है, लिहाजा यहां हर तरह की व्यवस्था जुटाना उनका पहला कर्तव्य है. वहीं मंत्री के निर्देश मिलते ही आरोन नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया है और सार्वजनिक शौचालयों के साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं को जुटाने की कवायद शुरू कर दी. नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह इन दिनों आरोन पर खास ध्यान दे रहे हैं.

विकास के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत
मंत्री जयवर्धन सिंह ने तालाब सुंदरीकरण के लिए 50 लाख रु., सड़कों के विकास के लिए एक करोड़ रु., सुलभ शौचालयों के लिए 48 लाख और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 हजार नए मकान बनाने की स्वीकृति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details