मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरोन सिविल अस्पताल को मिले 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, राघौगढ़ के टाटा ने दी हैं 10 मशीनें - राघौगढ़ में कोरोना केस

यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर टाटा समूह की ओर से राघौगढ़ विधानसभा को दान के तौर पर दिए गए हैं. टाटा समूह द्वारा कुल 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयवर्धन सिंह की विधानसभा को दिए गए हैं जिसमें 7 आरोन सिविल अस्पताल को दिए हैं और 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पनवाड़ी हाट स्वास्थ्य केंद्र को दिए जाएंगे.

oxygen concentrator
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : Jun 7, 2021, 3:44 PM IST

गुना। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के आरोन सिविल अस्पताल को 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे हैं. यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर टाटा समूह की ओर से राघौगढ़ विधानसभा को दान के तौर पर दिए गए हैं. टाटा समूह द्वारा कुल 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयवर्धन सिंह की विधानसभा को दिए गए हैं जिसमें 7 आरोन सिविल अस्पताल को दिए हैं और 3ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पनवाड़ी हाट स्वास्थ्य केंद्र को दिए जाएंगे.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

JUDA की हड़ताल खत्म: 17% स्टाइपेंड बढ़ाने पर सहमति, बाकी मांगों पर विचार के लिए बनेगी Committee

  • विधायक का जनता को संदेश

अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपने के दौरान विधायक ने कोरोना संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने के लिए अधिक से अधिक कोरोना जांच को जरुरी बताया है. उन्होंने राघौगढ़ के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से कोरोना के लक्षण मिलने पर कोरोना टेस्ट कराने की बात कही है. विधायक ने कहा कि लोग कोरोना टेस्ट करवाने से घबराएं नहीं, अब लॉकडाउन खुल चुका है. ऐसे में जिन व्यक्तियों में कोरोना है और लक्षण कम दिखाई दे रहे हैं, वह अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. विधायक ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपते हुए इसे उपयोग करने का तरीका भी लोगों को बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details