मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुआ फड़ पर कार्रवाई के दौरान आरोपी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

गुना जिले के भुलाए गांव में जुआ फड़ पर कार्रवाई के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

A young man died in action during gambling
जुआ फड़ पर कार्रवाई के दौरान एक युवक की मौत

By

Published : Sep 28, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:24 PM IST

गुना। गुना जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत भुलाए गांव में जुआ फड़ पर कार्रवाई के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह

मृतक के परिजनों का आरोप है कि, पुलिस की कार्रवाई के दौरान लंबे समय तक भागने की वजह से आकिर की मौत हुई है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि, आकिर के पास 20 हजार रुपए भी थे, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.


क्या है पूरा मामला ?
ये मामला रविवार शाम 5 से 6 बजे के बीच का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक धरनावदा पुलिस भुलाए गांव में जुआ पकड़ने पहुंची थी. पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वो भागने लगे. इस बीच मृतक आकिर खान भी पुलिस से बचने के लिए भागा था. थोड़ी देर बाद पुलिस अपनी कार्रवाई करके वापस चली गई, लेकिन आकिर का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद मृतक युवक के परिजनों ने आकिर को ढूंढना शुरु किया. इसी दौरान रात लगभग 8:30 बजे आकिर का शव पास के ही सोयाबीन खेत में मिला. जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां आज सुबह शव का पीएम किया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details