मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैसे हुआ गुना में दर्दनाक हादसा, किसकी गलती से गई 8 की जान...देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - Guna news

गुना कैंट थाना क्षेत्र बाईपास रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमे जिसमें 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है और 54 मजदूरों घायल हो गए है, जिनमे से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

Road accident in Guna Cantt police station area
गुना सड़क हादसा

By

Published : May 14, 2020, 3:25 PM IST

गुना।कोरोना वायरस के चलते लगातार मजदूरों का पलायन जारी है, लेकिन इस बीच कई मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला गुना जिले का है, जहां कई मजदूरों के परिवार दुर्घटना में घायल हो गाए, रात 3 बजे कंटेनर और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. कंटेनर में बैठे ये सभी मजदूर अपने घर की ओर जा रहे थे, हर एक मजदूर से तीन हजार रूपए लिए गए थे, हादसे के बाद से कंटेनर का ड्र्राइवर मौके से फरार है.

गुना सड़क हादसा, देखिए कैसे हुआ हादसा

घटना गुना कैंट थाना क्षेत्र बाईपास रोड की है, जिसमे जिसमें 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है और 54 मजदूरों घायल हो गए है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. यूपी ढाबा के संचालक राहुल सिंह ने बताया की बस रॉन्ग साइड से आती कंटेनर से जा भिड़ी और सड़क के दूसरी तरफ आ गई. जैसे ही चीख-पुकार मची लोग दौड़कर आए और डायल 100 को सूचना दी. 15 से 20 मिनट में प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. करीब 8 से 10 एंबुलेंस में 54 मरीजों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

गुना कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया शवों के पीएम कर उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा, जिसके लिए व्यवस्था भी की जा रही है. जिला परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया ने बताया कोविड-19 के चलते मजदूरों को जो भी साधन मिल रहा है, उससे वह अपने घरों की ओर वापसी कर रहे हैं. ट्रक में मजदूरों का जाना गलत है यह मालवाहक वाहन है ना कि यात्री वाहन मजदूर थोड़ा इंतजार करें सरकारें काम में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details