गुना। फलदान के कार्यक्रम में शामिल होने गुना से सिरोंज जा रहा एक परिवार बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरीघाटी के पास हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में 3 बच्चों सहित 7 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के सात लोग घायल - ASI DS Chauhan
गुना से सिरोंज जा रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
कार दुर्घटना
बताया जा रहा है कि, चालक ने अचानक कार से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से कार खाई में जा गिरी, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. एएसआई डीएस चौहान का कहना है कि, गुना के रहने वाला परिवार इंडिगो कार से सिरोंज के लिए रवाना हुआ था, लेकिन रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
Last Updated : Jan 21, 2020, 9:43 PM IST