मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना: मतदान केंद्र पर पहली बार मास्क और सेनिटाइजर से किया जाएगा स्वागत

विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी 317 मतदान केंद्रों पर लगभग चार हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी चुनावी मोर्चा संभालेंगे. इसके लिए सोमवार सुबह गुना के पीजी कॉलेज प्रांगण में मतदान सामग्री का वितरण किया गया.

polling parties
मतदान केंद्र

By

Published : Nov 2, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 8:25 PM IST

गुना।बमौरी विधानसभा में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आज मतदान दलों को रवाना किया गया. विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी 317 मतदान केंद्रों पर लगभग चार हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी चुनावी मोर्चा संभालेंगे. इसके लिए सोमवार सुबह गुना के पीजी कॉलेज प्रांगण में मतदान सामग्री का वितरण किया गया.

तैयारियों की जानकारी देते एसपी

बमौरी के सभी मतदान केंद्रों के लिए अलग-अलग टेबल लगाई गई थी. सभी टेबल पर रिटर्निंग अधिकारी और कलेक्टर-एसपी की निगरानी में मतदान दलों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का वितरण किया गया. इन दलों को रवाना करने के लिए 190 से ज्यादा वाहनों को अधिकृत किया गया है. जो मतदान केंद्रों तक दलों को ले जाएंगे और वापस लेकर आएंगे.

कोरोना संक्रमण काल में होने वाले चुनावों को जिला प्रशासन ने एक चुनौती के रूप में लिया है. गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि जैसे ही मतदान दल अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचेंगे. तो उनका माला पहनाकर स्वागत जाएगा. मतदान कराने वाले कर्मचारियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. सभी केंद्रों पर भोजन, बिस्तर और दवाइयों सहित सेनिटाइजर व ग्लब्स का इंतजाम किया गया है.

पढ़ें:355 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मंगलवार को EVM में होगा कैद, CRPF की 84 कंपनियां तैनात

मतदानकर्मी आज शाम तक केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को व्यवस्थित रखेंगे. जिससे 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरु करवाया जा सके. इस बार मतदान का समय दो घंटे ज्यादा बढ़ाया गया है. चुनावी गतिविधियों में किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए 35 सेक्टर ऑफिसर और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी पुलिस प्रशासन ने खासा ध्यान दिया है.

गुना एसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बमौरी विधानसभा में अब तक 135 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. इनमें से ज्यादातर पर सीआरपीएफ और अन्य सशस्त्र बल तैनात किया जाएगा. मतदान के दौरान वेबकास्टिंग भी की जाएगी. 45 पुलिस पार्टियां पूरे क्षेत्र पर निगाह रखेंगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम दो पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा केंद्र की संवेदनशीलता के अनुसार इनकी संख्या हर जगह अलग-अलग रहेगी. अधिकतम 8 सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे. सुरक्षा को लेकर पहली बार त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details