गुना।कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की कमी लगातार परेशानी का सबब बन रही है. गुना जिले में भी ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान जोखिम में बनी हुई है. ऐसे में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने अपने प्रयासों से जिले को 16 टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है. उड़ीसा के राउरकेला से ऑक्सीजन का सिलेंडर आज सुबह गुना जिले की सीमा में पहुंचा तो जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
- उद्योगपति नवीन जिंदल ने भेजा ऑक्सीजन सिलेंडर
राघौगढ़ विधायक जयवर्धन ने क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी का हवाला देते हुए उद्योगपति नवीन जिंदल से चर्चा की थी. जिंदल ने बेहद कम समय में जयवर्धन सिंह की मांग पर उड़ीसा प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन का सिलेंडर गुना पहुंचा दिया है. ऑक्सीजन टैंकर से लगभग 1500 सिलेंडर भरे जा सकते हैं. जिन्हें गुना सहित अशोकनगर राघौगढ़ जिलों में भी सप्लाई के माध्यम से भेजा जाएगा.