गुना।सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के नेत्र मरीजों को मुडला लेकर जा रही बस एक कंटेनर से टकरा गई. कंटेनर से टकराने के बाद चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस सड़क के किनारे पलट गई. इस हादसे में 15 मरीज घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है.
कंटेनर से टकराई आंख के मरीजों से भरी बस, 15 घायल - Road accident in Guna,
गुना जिले में आंखों का इलाज करवाकर लौट रहे मरीजों से भरी बस कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में कुल 15 मरीज घायल हो गए.
कंटेनर से टकराई बस
सभी रोगी विदिशा जिले के आनंदपुर के सदगुरू नेत्र चिकित्सालय से अपना इलाज कराकर वापस मुडला लौट रहे थे. इसी दौरान गुना से 10 किलोमीटर दूर, पटई गांव के पास स्थित वंदना ढाबे के सामने बस और कंटेनक की टक्कर हो गई.
Last Updated : Jan 26, 2020, 3:05 PM IST