मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंटेनर से टकराई आंख के मरीजों से भरी बस, 15 घायल - Road accident in Guna,

गुना जिले में आंखों का इलाज करवाकर लौट रहे मरीजों से भरी बस कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में कुल 15 मरीज घायल हो गए.

15 injured due to collision with container and bus in guna
कंटेनर से टकराई बस

By

Published : Jan 26, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 3:05 PM IST

गुना।सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के नेत्र मरीजों को मुडला लेकर जा रही बस एक कंटेनर से टकरा गई. कंटेनर से टकराने के बाद चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस सड़क के किनारे पलट गई. इस हादसे में 15 मरीज घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है.

कंटेनर से टकराई बस

सभी रोगी विदिशा जिले के आनंदपुर के सदगुरू नेत्र चिकित्सालय से अपना इलाज कराकर वापस मुडला लौट रहे थे. इसी दौरान गुना से 10 किलोमीटर दूर, पटई गांव के पास स्थित वंदना ढाबे के सामने बस और कंटेनक की टक्कर हो गई.

Last Updated : Jan 26, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details