मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांप काटने के बाद मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिला वाहन, इलाज के दौरान मौत - बहेरा माल गांव में सांप ने काटा

रात के वक्त सांप काटने पर समय से एंबुलेंस नहीं मिलने के चलते युवक का देर से इलाज शुरू हुआ, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

Youth dies during treatment
युवक की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jun 24, 2020, 3:20 PM IST

डिंडौरी। ग्राम पंचायत रहंगी के बहेरा माल गांव में बीती रात एक ग्रामीण को सोते समय सांप ने काट लिया था. जिसके बाद परिजन उसे जिला आस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, जबकि रात भर बारिश होने की वजह से सुबह के 4 बजे जब वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई, उसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान मौत

मृतक के चाचा त्रिलोक सिंह के बताया कि रामभुवन को बीती रात सांप ने काट लिया था. जिसको अस्पताल ले जाने के लिए समय पर वाहन नहीं मिला, जैसे तैसे वाहन की व्यवस्था कर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details