डिंडौरी। शहर के युवाओं ने सराहनीय पहल शुरू करते हुए कलेक्टर के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र में कलेक्टर से पशु एम्बुलेंस की मांग की गई है, जो 24 घंटे उपलब्ध रहे. युवाओं का कहना है कि शहर में आए दिन पशु दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं और उचित समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है. युवाओं का कहना है कि अगर पशु एंबुलेंस रहेगी, तो कम से कम घायल मवेशियों को समय पर इलाज मिल सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी.
युवाओं ने की पशु एंबुलेंस की मांग, सड़क हादसे में घायल मवेशियों को समय पर इलाज दिलाने की कोशिश
डिंडौरी शहर के युवाओं ने कलेक्टर के नाम पत्र लिखा है, जिसमें पशु एम्बुलेंस की मांग की गई है. दरअसल आए दिन सड़क हादसों में पशु घायल हो जाते हैं, लेकिन उन्हें समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाती.
वहीं जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस चौधरी का कहना है कि युवाओं के द्वारा की गई मांग सराहनीय है. पशु विभाग संजीवनी वैन संचालित करता है, जो जिले में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक काम करती है, लेकिन 6 बजे के बाद कोई दुर्घटना होती है, तो उसके लिए यह एंबुलेंस मददगार साबित होगी.
युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए ईटीवी भारत जनता की आवाज बनकर सामने आया है. जिससे युवाओं में आस जागी है कि शहर की समस्याएं धीरे-धीरे कम होगी. इससे पहले कई मामलों में हुई कार्रवाई को लेकर शहर के युवाओं ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है.