मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा नदी की सफाई में जुटे शहरवासी, पार्षद ने की स्वच्छता की अपील

मध्यप्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली मां नर्मदा लगातार दूषित हो रही है. नर्मदा को बचाने और उसे साफ रखने के उद्देश्य से शहर के युवा सहित नगर परिषद सफाई अभियान में जुटा है.

नर्मदा नदी की सफाई में जुटे शहरवासी

By

Published : Jun 6, 2019, 1:51 PM IST

डिंडौरी। इस भीषण गर्मी में जहां जल स्रोत सूख रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली मां नर्मदा लगातार दूषित हो रही है. नर्मदा को बचाने और उसे साफ रखने के उद्देश्य से शहर के युवा सहित नगर परिषद सफाई अभियान में जुटा है. इसके साथ ही नगर के युवा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रहे हैं.

नर्मदा नदी की सफाई में जुटे शहरवासी


डिंडौरी के सभी घाटों से लगे नालों का दूषित पानी नर्मदा में समाहित हो रहा है. वर्षों पहले सुंदर और साफ दिखने वाली नर्मदा का स्वरूप आज बिल्कुल बदल चुका है. जिसके लिए नगर परिषद के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. शहरवासियों ने नर्मदा घाट पर पहुंचकर साफ-सफाई की.


पार्षद रितेश जैन ने बताया कि 1 साल में करीब 30 करोड़ रुपए नर्मदा की सफाई और पाइपलाइन को दुरुस्त करने और रिसाइकिलिंग पर खर्च किया जा रहा है. वहीं उनका कहना है कि प्रशासन तो अपने स्तर पर काम कर रही है, लेकिन जनता को भी इस अभियान में अपनी सहभागिता बनाए रखनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details