डिंडौरी। डिंडौरी पहुंचे जबलपुर कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित वर्कशॉाप में शामिल हुए. कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित वर्कशॉप में शालेय स्वच्छ्ता, समस्या और समाधान पर चर्चा की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, शिक्षा विभाग के विकासखंड स्तर के अधिकारी मौजूद रहे.
स्कूलों में पढा़ई के साथ स्वच्छता पर फोकस, वर्कशॉप में कमिश्नर ने दिए टिप्स - District Panchayat
जबलपुर कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शालेय स्वच्छता, समस्या एवं समाधान विषय पर चर्चा की. स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता को महत्वपूर्ण बताया.
वर्कशॉप में कमिश्नर ने दिए टिप्स
कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने कहा कि शासन की मंशा नगरी एवं ग्रामीण स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छ्ता पर फोकस करना है. उन्होंने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ सफाई बेहद जरूरी है.
डिंडौरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी बी उरेती ने स्कूलों में शिक्षा के साथ- साथ स्वच्छता को भी बेहद जरूरी बताया है. स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नदारद रहते हैं.