मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों का Vaccination Awareness Team को ऑफरः धान काटो-तब लगवाएंगे vaccine - Vaccination Team

वैक्सीनेशन के लिए टीम को सब कुछ करना पड़ रहा है. कभी नाव से नदी पार कर गांव पहुंचना, कभी लोगों के गुस्से का सामना करना और अब तो जागरूकता टीम (Vaccination Awareness Team) को मजदूरी भी करनी पड़ रही है. डिंडौरी में वैक्सीनेशन जागरूकता टीम ने पहले खेत में लगी फसल काटी तब जाकर लोगों ने टीका लगवाया.

Vaccination
वैक्सीनेशन टीम को काटनी पड़ी धान

By

Published : Nov 24, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 12:02 PM IST

डिंडौरी। प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Program) को पूरा करने के लिए टीम को क्या-क्या करना पड़ रहा है. कभी ये टीम लोगों के गुस्से का शिकार होती है, कभी नाव में चढ़कर नदी पार कर गांव जाते हैं, कभी लोगों को समझाने के लिए हर तरह के प्रयास करते हैं. लेकिन एमपी के डिंडौरी में कुछ अलग ही वाकया सामने आया, जहां वैक्सीनेशन जागरूकता दल (Vaccination Awareness Team) को खेतों में उतर कर मजदूरी करनी पड़ी.

वैक्सीनेशन टीम को काटनी पड़ी धान

महंगाई की मार: अब टमाटर कर रहा है आंखें लाल, दाम सुनकर रह जाएंगे दंग

वैक्सीनेशन जागरूकता टीम को काटनी पड़ी धान

दरअसल, डिंडौरी के बजाग विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत अंगई ग्राम में धान की फसल कटाई करने का हवाला देकर ग्रामीण वैक्सीन की सेकेंड डोज (Vaccination Program) लगवाने से कतरा रहे थे. वैक्सीनेशन जागरूकता दल के काफी समझाने के बाद भी जब ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हुए तब टीम में शामिल आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता भी ग्रामीणों के साथ धान की फसल काटने हंसिया लेकर खेत में उतर गए. आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता को खेत में धान की फसल काटता देख ग्रामीणों का दिल पसीज गया और वे वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गए. वैक्सीनेशन टीम ने खेत में ही ग्रामीणों को वैक्सीन का सेकेंड डोज लगायी.

घर-घर जाकर वैक्सीनेशन

आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के इस अनोखे अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग डीपीएम विक्रम सिंह का कहना है कि जिले में सभी को कोरोना का टीका लगना है. सेकेंड डोज लगवाने के लिए जोर-शोर से जागरूकता अभियान (Vaccination Awareness Team) चलाया जा रहा है. जागरूकता टीम घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रही है. गांव के कुछ किसान धान की कटाई कर रहे थे. इस पर टीम ने उसके साथ धान कटाई कर टीकाकरण (Door to Door Vaccination) के कार्य को पूरा किया.

Last Updated : Nov 25, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details