मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद की अच्छी पहल, महिलाओं को मशीन से पांच रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड - सेनेटरी पैड मशीन

डिंडौरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच जगहों पर सेनेटरी पैड मशीन लगाई गई है , जिससे नगर परिषद की काफी सराहना हो रही है.

मशीन से पांच रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड

By

Published : Aug 25, 2019, 1:49 PM IST

डिंडौरी। जिले में नगर परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर सराहनीय पहल की है. जहां प्रमुख पांच चिन्हित जगहों पर सेनेटरी पैड मशीन लगाई गई जिसमें से सिर्फ पांच रुपए में पेड मिल सकेगा.

मशीन से पांच रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड


नगर परिषद ने शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय,शासकीय कन्या छात्रावास और तीन सुलभ शौचालयों में सेनेटरी पैड और इंसिनेटर मशीन लगाई है. इस मशीन में 25 पेड रहते है जो महज पांच रुपये का सिक्के डालकर निकाल सकते हैं. मशीन में पेड खत्म होने पर नगर परिषद दोबारा उसमें पेड मुहैया करवाएगा. साथ ही यूज़ करने के बाद पेड को नष्ट करने के लिए उसी जगह पर एक इंसिनेटर मशीन भी लगाई है. नगर परिषद के आदिवासी इलाके में इस पहल की काफी सराहना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details