डिंडौरी। अधिक बिजली बिल से परेशान ग्रामीण महिलाएं अपनी समस्या लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंच गई, जिस समय महिलाएं दफ्तर पहुंची उस समय वहां अधिकारी ही मौजूद नहीं थे, महिलाएं फर्स पर ही बैठ गईं और तब तक नहीं उठी जब तक अधिकारियों ने दफ्तर आकर उनकी समस्याएं नहीं सुनी.
बढ़ते बिल से परेशान महिलाएं पहुंची बिजली विभाग कार्यालय, अधिकारियों ने दिया ये आश्वासन - mp news
बिजली बिल से परेशान ग्रामीण महिलाएं अपनी समस्या लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंच गई. महिलाओं का कहना है कि विद्युत विभाग मनमाने बिल भेज रहा है.
महिलाओं का कहना है कि उनके घरों में कई महीनों से मीटर की रीडिंग नही ली गई. विद्युत विभाग मनमाने बिल भेज रहा, जबकि कई घरों में तो मीटर भी नहीं लगा है. कई घर ऐसे हैं जहां खपत से कई अधिक बिल भेजा जा रहा है. गांव में किसी के यहां 4,200 तो किसी के यहां 1400 और किसी के यहां 200 रुपये बिल आ रहा है, जबिक बिजली विभाग का कोई अधिकारी महीनों से रीडिंग लेने नहीं आए हैं.
वहीं विद्युत विभाग डिंडौरी में जूनियर इंजीनियर सुमीत कुमार बघेल ने महिलाओं की समस्याएं सुन उनके निवारण की बात कही है.