मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में बेघर हुई कल्याणी की मदद के लिए आगे आए जिम्मेदार - बरिश

बरिश के दौरान गरीब कल्याणी सुमित्रा बाई का मकान धराशाई हो गया, जिसके बाद से वह पॉलिथीन से बने टेंट का छत बनाकर रह रही थी, जिसकी मदद के लिए अब जनप्रतिनिधि सामने आ रहे हैं.

woman-living-with-two-children-in-a-foil-and-sari-hut-got-administrative-help-dindori
कल्याणी को मिलेगी मदद

By

Published : Feb 9, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 12:58 PM IST

डिंडौरी। अमरपुर के अमदरी टोला में रहने वाली गरीब कल्याणी सुमित्रा बाई का मकान बरिश के चलते धराशाई हो गया था, जिसके बाद महिला पन्नी और साड़ी तानकर दो बच्चों के साथ रहने को मजबूर है. अब महिला कांग्रेस की सदस्य मालती तिवारी महिला से मिलीं और उसकी मदद करने का आश्वासन दिया है.

बारिश में बेघर हुई कल्याणी की मदद के लिए आगे आए जिम्मेदार

महिला कांग्रेस की सदस्य मालती तिवारी और जनप्रतिनिधि महिला से मिलने पहुंचे और महिला को आर्थिक राशि और कपड़े दिए. उन्होंने गरीब महिला को ग्राम पंचायत अमरपुर के पुराने भवन में शिफ्ट करने की बात कही है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details